Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:चुनाव डेस्कः क्या कांग्रेस के लिए कमज़ोर सीट है तखतपुर ….? 25 सितंबर को क्यों आ रहे हैं राहुल गांधी… ?

CG NEWS:बिलासपुर । जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आमसभा होने जा रही है। इसी तरह 28 सितंबर को बलौदाबाजर-भाठापारा इलाक़े में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम तय हो रहा है। सीधे तौर पर तो यह कांग्रेस की चुनावी तैयारी का एक हिस्सा है। लेकिन कांग्रेस नेताओं की पब्लिक मीटिंग के लिए जो जगह तय की गई है,उसे देखते हुए पार्टी की रणनीति को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं । जिसमें एक तो यह माना जा रहा है कि अनुसूचित जाति बहुल होने के कारण बलौदाबाज़ार इलाके में मल्लिकार्जुन खड़गे को बुलाया जा रहा है। मगर तखतपुर में राहुल गांधी की सभा को लेकर यह सवाल भी तैर रहा है कि क्या कांग्रेस के लिए इस सीट को कमज़ोर मानकर ही यहां उनकी सभा कराई जा रही है…?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख़ों का एलान होने में अभी वक़्त है। लेकिन सियासी पार्टियों की ओर से चुनावी मुहिम का आगाज़ कर दिया गया है और अब कार्यकर्ताओं की मीटिंग से अलग हटकर पब्लिक मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। इस सिलसिले में बीजेपी की ओर से परिवर्तन यात्रा निकाली गई है। पार्टी ने एक तरफ़ बस्तर के दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा निकाली है। जो छत्तीसगढ़ के दक्षिण से उत्तर तक के हिस्से को कवर कर रही है। वहीं दूसरी यात्रा जशपुर से निकलकर उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिण की ओर आ रही है।दोनों ही यात्राओं का समापन 28 सितंबर को बिलासपुर में हो रहा है। ख़बर है कि परिवर्तन यात्रा के समापन पर बीज़ेपी बिलासपुर में एक बड़ा शो करने जा रही है। जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

इधर कांग्रेस की ओर से भी पब्लिक मीटिंग की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। ज़ाहिर सी बात है कि इस तरह के आयोजन को लेकर इस बात का ख़ास तौर से ध्यान रखा जा रहा है कि किस इलाके में किस नेता के दौरे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कुछ समय पहले जांजगीर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौज़ूदगी में आयोजित भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया था । तब यह बात सामने आई थी कि अनुसूचित जाति बहुल इस इलाक़े में इसी तब़के से आने वाले अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आमसभा आयोजित कर कांग्रेस ने असूचित जाति वर्ग के लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश की है।अब ख़बर आ रही है कि इसी महीने की 28 तारीख़ को बलौदा बाजार- भाठा पारा इलाक़े में मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा होने वाली है। यहां भी भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।माना जा रहा है कि  इस इलाक़े में भी अनुसूचित जाति की आबादी को देखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है।

इसी तरह कांग्रेस की ओर से 25 सितंबर को बिलासपुर जिले के तखतपुर इलाक़े में राहुल गांधी की सभा आयोजित किए ज़ाने की भी ख़बर आ रही है। इस ख़बर के साथ ही यह सवाल भी सियासी हलकों में तैरने लगा है कि राहुल गांधी की सभा के लिए तखतपुर का चयन क्यों किया गया है…? इस सवाल के जवाब तक पहुंचने की कोशिश कर रहे ज़्यादातर लोग मान रहे हैं कि कहीं तखतपुर सीट को कमज़ोर मानकर तो इसका चयन नहीं किया गया है….? इस तरह का सवाल उठने के पीछे की एक वज़ह यह भी हो सकती है कि पिछले कुछ समय से ऐसा परसेप्शन बना हुआ है कि इस बार तखतपुर में कांग्रेस को दिक़्कत हो सकती है। आपस की चर्चाओं में लोग  तखतपुर सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बदले जाने की भी संभावनाओँ पर बात करते मिल जाएंगे। ऐसी सूरत में मुमक़िन है कि कमज़ोर सीट मानकर ही कांग्रेस ने राहुल गांधी की सभा के लिए तखतपुर का चयन किया होगा..।

लेकिन सियासी माहौल पर ब़ारीक नज़र रखने वालों के बीच ऐसे लोग भी हैं,जिन्हे तखतपुर इलाक़े की ज़मीनी हक़ीकत परसेप्शन से उलट नज़र आती है। यानी वे ऐसा मानने से इंकार करते हैं कि तखतपुर में मौज़ूदा कांग्रेस विधायक श्रीमती रश्मि आशिष सिंह का कहीं विरोध है। अलबत्ता उनकी नज़र में तखतपुर इलाक़े में लगातार संपर्क और आम लोगों से जुड़े होने की वज़ह से विधायक की छवि बहुत अच्छी है। सक्रियता के साथ जुझारू और तेज-तर्रार होने की वज़ह से भी इलाक़े के लोगों के बीच उनकी एक अलग पहचान है। जिसका आम लोगों पर अच्छा असर दिखाई देता है।शायद उनकी यही पहचान ज़िले के दूसरे नेताओं पर भारी पड़ती है। लिहाज़ा इस इलाक़े में कांग्रेस के कमज़ोर होने का परसेप्शन जानबूझकर बना दिया गया है। जबकि तखतपुर एमएलए को कांग्रेस पार्टी और सरकार में बराबर अहमियत मिलती रही है। उन्हे सरकार में संसदीय सचिव के रूप में शामिल किया गया । साथ ही कई बार उन्हे बिलासपुर में 15 अगस्त और 26 जनवरी को ध्वजारोहण का भी मौक़ा मिला। वैसे भी आज़ के दौर में जब महिला आरक्षण की बात पूरे देश में हो रही है, ऐसे माहौल में महिला विधायक की सीट बदलने की बात पर लोगों को बहुत अधिक वज़नदार नज़र नहीं आ रही है।पार्टी सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी की मौज़ूदगी में 25 सितंबर को तखतपुर में एक बड़ी योजना का आगाज़ होने जा रहा है।यह आयोजन प्रदेश के किसी भी मैदानी इलाक़े में होना था।बिलासपुर-मुंगेली-कोटा- बिल्हा- कवर्धा इलाके के सेंटर में होने की वज़ह से राहुल गांधी की पब्लिक मीटिंग के लिए तखतपुर का चयन किया गया है।

बहरहाल राहुल गांधी के तखतपुर दौरे की तैयारियों के बीच राजनीतिक हलकों में एक सरगर्मी ज़रूर नज़र आ रही है। जिसमें इस सीट से कांग्रेस/बीजेपी के टिकट दावेदारों का अपना नज़रिया है और दूसरी तरफ़ ज़मीनी लोगों की अपनी राय है। शायद इसी तरह की चर्चाओं की नींव पर कयासबाज़ी का दौर तब तक चलता रहेगा, जब तक कि उम्मीदवारों की लिस्ट सामने ना आ जाए।

The post CG NEWS:चुनाव डेस्कः क्या कांग्रेस के लिए कमज़ोर सीट है तखतपुर ….? 25 सितंबर को क्यों आ रहे हैं राहुल गांधी… ? appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-election-desk-is-takhatpur-a-weak-seat-for-congress-why-is-rahul-gandhi-coming-on-25th-september/