CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ समय पहले हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में पार्टी संगठन की बैठकों का सिलसिला चल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के कई नेता भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। मीडिया में आ रही ख़ब़रों के मुताब़िक गुरुवार को शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय ठाकरे परिसर में पार्टी प्रवेश का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित दूसरे नेताओं की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के दो पूर्व विधायकों सहित कई नेता बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।
खबरों के मुताब़िक गुरुवार की शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बोरियाकला में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होने वाले हैं। उनके दौरा कार्यक्रम में भी उनके प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने की अधिकृत जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री गुरुवार को शाम 7 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मौके पर ठाकरे परिसर में कई नेताओं के भाजपा प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें कांग्रेस के पूर्व उद्योग मंत्री विधान मिश्रा भी शामिल है। वे कई बार धरसीवा सीट से विधायक चुने गए थे। इसी तरह पिछली विधानसभा में बलौदा बाजार से सीट से जोगी कांग्रेस के विधायक रहे प्रमोद शर्मा के भी भाजपा में शामिल होने की तैयारी को लेकर भी ख़ब़रें आ रहीं हैं। जाहिर सी बात है कि लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी की इस रणनीति का चुनाव में भी असर दिखाई देगा।।