CG NEWS:बिलासपुर । मस्तूरी पुलिस नें चोरी के एक मामले में आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह चोरी दर्रीघाट की एक दुकान में पिछले हफ़्ते ही हुई थी । इस मामले में चोरी का माल भी आरोपी से जब्त कर लिया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी फ़रार बताया गया है।
पुलिस के मुताब़िक अंचल विश्वकर्मा निवासी फजल वाड़ा गांधी चौक बिलासपुर निवासी अंचल विश्वकर्मा ने पिछले 12 अगस्त को थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें जानकारी दी गई थी कि 11/ 12 अगस्त की दरमियानी रात उनके दर्रीघाट स्थित सरस्वती इंटरप्राइजेज दुकान में पीछे का दरवाजा अटास कर अज्ञात चोरदुकान अंदर घुसा । गल्ला में रखे चार हज़ार रुपए नगदी एवं 15 नग सीलिंग फैन, 3 नग कूलर का मोटर, एक नग क्राउन कंपनी का एलइडी टीवी, 1 नग एग्जास्ट फैन, एक नग मिक्सर ग्राइंडर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर थाना मस्तूरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर दर्रीघाट में संदेही आदर्श कुर्रे उर्फ भोलू ( 20 वर्ष ) को तलब कर पूछताछ की गई । उसने अपने साथी जुबेर खान के साथ सरस्वती ट्रेडर्स दर्रीघाट के दुकान के अंदर घुसकर समान को चोरी करना स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने से आदर्श उर्फ गोलू से 8 नग सीलिंग फैन, 1 नग क्राउन कंपनी का एलईडी टीवी ,1 नग कूलर का मोटर आरोपी से जप्त किया गया है। गोलू ने बताया कि चोरी की नगद रक़म में से उसके हिस्से में दो हज़ार रुपए आए थे । जिसमें से उसने 1700 रुपए ख़र्च कर दिए हैं।उसने यह भी बताया कि चोरी गए अन्य समान को दूसरे आरोपी दर्रीघाट निवासी जुबेर खान पिता शाबिर खान (25 वर्ष ) के पास हैं।आरोपी जुबेर खान फरार है । जिसकी पताशाज़ी की जा रही है।आरोपी आदर्श कुर्रे उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।आरोपी पूर्व में भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है ।
The post CG NEWS:दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ़्तार,माल बरामद appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.