CG NEWS:बिलासपुर। अयोध्या में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन देश भर में उत्सव का माहौल रहा। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर बिलासपुर में मुंगेली रोड स्थित एक कॉलोनी का नामकरण संकट मोचन वाटिका के नाम पर किया गया। कॉलोनी वासियों ने इस अवसर पर एक बोर्ड स्थापित कर पूजा अर्चना की और ईश्वर से सुख- शांति -समृद्धि की कामना की।
मुंगेली रोड में 36 मॉल के बगल में स्थित कॉलोनी का नामकरण संकट मोचन वाटिका के नाम पर किया गया है। नामकरण राम उत्सव के दिन किया गया। इस अवसर पर मेन रोड के किनारे संकट मोचन वाटिका का एक बोर्ड लगाया गया। जहां सोमवार को कॉलोनी वासियों ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक डी पी पांडेय ने हनुमान जी के चरित्र पर प्रकाश डाला और सभी के सुख -समृद्धि- स्वास्थ्य की कामना की ।कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर वार्ड के नागरिक ताराचंद चौबे ,श्रीपाल सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, सत्यम् चतुर्वेदी , बृजेश गौरहा एवं रुद्र अवस्थी उपस्थित थे ।