CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इस सिलसिले में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को देर रात तक चली। जिसमें उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिसकी प जिसका प्रमुख बिंदु यही है कि किसी भी सीट से कांग्रेस टिकट के दावेदार 17 से 22 अगस्त के बीच ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में अपना आवेदन पेश करेंगे। उम्मीदवारों के 5 नामों का पैनल 31 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा कर दिया जाएगा।
खबर है कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 15 अगस्त मंगलवार की रात पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में हुई। आधी रात के बाद तक करीब ढाई घंटे चली मीटिंग में कई अहम फैसले किए गए हैं। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, स्पीकर चरणदास महंत सहित चुनाव समिति में शामिल 8 मंत्री भी बैठक में मौजूद रहे । जो खबरें सामने आ रही है, उसके मुताबिक बैठक में तय किया गया है कि हर एक सीट से कांग्रेस टिकट के दावेदार 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन पेश करने वालों से कोई फीस नहीं ली जाएगी । फिर 24 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस की बैठक होगी। ब्लॉक की मीटिंग के बाद एक – दो से लेकर 5 नामों तक का पैनल बनाया जा सकता है । 26 अगस्त तक सभी दावेदारों के आवेदन और प्रस्ताव पत्र जिला कांग्रेस कमेटी में जमा किए जाएंगे। 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। सभी टिकट दावेदारों के सभी आवेदन पत्र पांच नाम के पैनल के साथ 31 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनिवार्य रूप से जमा कर दिए जाएंगे। पीसीसी में सभी आवेदन जमा होने के बाद स्क्रीन कमेटी की मीटिंग होगी और उसके बाद उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगेगी।
खबर यह भी है कि कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने यह साफ कर दिया है कि चुनाव में कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखने वाले जीतने योग्य उम्मीदवारों को टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी । विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन के सिलसिले में कांग्रेस चुनाव समिति की इस अहम बैठक के बाद प्रदेश में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस टिकट दावेदारों के बीच हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि 17 अगस्त के बाद से यह प्रक्रिया और तेज होगी। इसके साथ ही तमाम विधानसभा सीटों पर कांग्रेस टिकट दावेदारों के नाम भी सामने आएंगे।
The post CG NEWS:कांग्रेस टिकट को लेकर हलचल तेज़,इसी महीने के आख़िरी तक पूरी हो जाएगी प्रक्रिया,17 अगस्त से ब्लॉक कांग्रेस में जमा होंगे दावेदारों को आवेदन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.