CG NEWS:बिलासपुर । आदर्श कला मंदिर बिलासपुर एवं श्लोक ध्वनि फाउंडेशन द्वारा 11 जनवरी , दिन गुरुवार को नाटक का आयोजन किया जा रहा है।सिम्स ऑडिटोरियम में किन्नरों पर आधारित नाटक-शिखंडी का मंचन होगा।इस नाटक उनके समस्याओं और जीवन शैली को दिखाने का प्रयास किया गया है।
नाटक के निर्देशक लेखक भारत वेद ने बताया कि किन्नर विमर्श के दौर में इस नाटक को भारत का प्रथम किन्नर आधारित नाटक होने का गौरव प्राप्त है। नाटक शाम 6:30 बजे प्रारंभ होगा जिसमें शहर के गणमान्य अतिथियों साहित्यकारों प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। बिलासपुर के सबसे पुरानी नाट्य संस्था आदर्श कला मंदिर, जो की 1976 से निरंतर नए नाटकों में सामाजिक विषयों को रेखांकित करती आ रही है।यह संस्था की 102वीं प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में पास के द्वारा एंट्री होगी। पास कान्हा कॉपीयर नेहरू चौक में प्राप्त किया जा सकेगा ।