Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:पुलिस ने ऐसे किया महादेव-अन्ना रेड्डी में ऑनलाइन जुआं का बड़ा ख़ुलासा, चार गिरफ़्तार, 50 बैंक खाते मिले

CG NEWS:बिलासपुर ।  महादेव, अन्ना रेड्डी में ऑनलाइन जुआ खेलने-खेलवाने वाले  4 आरोपियों को कोटा पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। उनके पास से 2 करोड रुपए बैंक अकाउंट में सीज कराए गए एवं 50 नग बैंक खाता, 40 नग एटीएम कार्ड तथा 04 नग मोबाइल एवं नगदी 25000 रुपए जप्त किए गए हैं। आरोपीगण बैंक अधिकारी/कर्मचारियों के साथ साठ-गांठ कर लोगों को ट्रेडिंग का बहाना करने के नाम पर फर्जी बैंक खाता खोलते थे।  इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा में करते थे । ऐसे 50 अकाउंट की पहचान की गई है  ।इन फर्जी अकाउंट में यूपीआई चालू करने के लिए कुछ मोबाइल दुकानवालों से मिलकर फर्जी सिम अकाउंट से लिंक करते थे ।

पुलिस के मुताबिक पीपरखूंटी के रहने वाले प्रार्थी नरोत्तम विश्वकर्मा  ने 25 अगस्त   को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम खैरझिटी का सुरेश नवरंग  चार- पांच  माह पहले  उनके गांव में आया । उसने कहा कि  एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने पर  दस हज़ार रुपए मिलेंगे। नरोत्तम ने बताया कि घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण  सुरेश नवरंग के झांसे में आकर अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड खाता खुलवाने के लिए दिया था  । इसके बाद सुरेश नवरंग, राहुल वाधवानी व उसके साथियों द्वारा उसे धोखे में डालकर उसके नाम से खाता खुलवाए और धोखाधड़ी पूर्वक खाते का ऑनलाइन सट्टा में उपयोग किया जा रहा था। जिस संबंध में थाना कोटा में लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध धारा 420,34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद का विवेचना  शुरू की गई।

इस मामले में संदेह के आधार पर राहुल वाधवानी पिता स्व. रामचंद्र उम्र 33 साल साकिन सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा थाना सिविल लाइन. पारथ साहू पिता फत्तेराम उम्र 45 साल साकिन बरद्वार थाना कोटाा, वासुदेव खुसरो पिता होरीलाल खुसरो उम्र 30 साल साकिन पिपरखूंटी थाना कोटा औऱ सुरेश नवरंग पिता श्याम लाल उम्र 35 साल साकिन घर जीटी थाना कोटा जिला बिलासपुर से पूछताछ की गई। जिन्होंने महादेव-अन्ना रेड्डी के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खिलाना स्वीकार किया। मेमोरेंडम कथन के अनुसार आरोपियों का ऑनलाइन लेनदेन होने से करीबन 2 करोड रुपए बैंक अकाउंट में सीज कराया गया है तथा आरोपीगणों से 50 नग बैंक खाता, 40 नग एटीएम कार्ड तथा 4 नग मोबाइल एवं नगदी25 हज़ार रुपए  जप्त किए गए हैं। आरोपीगण बैंक के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ साथ साठगांठ कर लोगों को ट्रेडिंग का बहाना करने के नाम पर फर्जी बैंक खाता खुलवाते थे । इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा में करते थे । ऐसे 50 अकाउंट की पहचान की गई है । इन फर्जी अकाउंट में यूपीआई चालू करने के लिए कुछ मोबाइल वालों से मिलकर फर्जी सिम अकाउंट से लिंक करते थे। मामले में विवेचना दौरान धारा 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम जोड़ी गई।  सबूत के आधार पर मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही की जा रही है मामले में विवेचना जारी है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस. नवरंग, सब इंस्पेक्टर मिलन सिंह, प्र.आर. प्रवीण पांडे, भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक भोप सिंह, केशव मार्को, जलेश्वर साहू का सराहनीय योगदान है।

The post CG NEWS:पुलिस ने ऐसे किया महादेव-अन्ना रेड्डी में ऑनलाइन जुआं का बड़ा ख़ुलासा, चार गिरफ़्तार, 50 बैंक खाते मिले appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-big-disclosure-of-online-gambling-in-mahadev-anna-reddy-four-arrested/