CG NEWS:रायपुर। हाल के दिनों में हुई बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को आदेश जारी हो गया है। जिसमें बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुई क्षति की जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस संबंध में किसानों को भरोसा दिलाया था।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अवर सचिव ने सभी कलेक्टर और अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से हुई क्षति की जानकारी उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि मार्च में असामयिक वर्षा, आंधी- तूफान, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली के कारण जन – धन की क्षति हुई होगी। असामयिक वर्षा से खड़ी फसलों को भी क्षति हुई होगी। लिहाजा प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि, मकान क्षति, पशु हानि तथा फसल क्षति हेतु राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधान के अनुसार प्रभावित व्यक्तियों को नियमानुसार आर्थिक अनुदान सहायता राशि की भुगतान करने की कार्यवाही करें। उन्होंने इस संबंध में राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से सर्वे कर वास्तविक क्षति के संबंध में जानकारी मुहैया कराने कहा है ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर किसानों को इस संबंध में अपना संदेश भेजा था। जिसमें कहा गया था कि बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों की हानि हुई है। पर इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है