CG NEWS:बिलासपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से बायोडाटा और फार्म ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 से 22 अगस्त तक जमा किए जा रहे हैं। जिला कांग्रेस भवन में सोमवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव और मध्य प्रदेश के समय के संभाग के सबसे बड़े मजदूर कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार तिवारी (मन्ना भैया) की बहू श्रीमती शिल्पी तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर बेलतरा विधानसभा से अपनी सशक्त दावेदारी पेश की। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद साहू के पास अपना आवेदन फॉर्म जमा किया। इस दौरान कांग्रेस नेत्री के साथ उनके पति ग्रैंड न्यूज़ के डायरेक्टर और शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर गौरव तिवारी ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरोज कुरेशी, शेखर मुदलियार, राधे भूत कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव गुलनाज खान बाबा सहित क्षेत्र के अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
फॉर्म जमा करने के बाद बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीमती शिल्पी तिवारी ने कहा कि मैंने एक महिला कांग्रेसी होने के नाते अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है। आगे का निर्णय पार्टी आलाकमान तय करेगा।
बेलतरा विधानसभा से कई अन्य दावेदारों ने भी अपने आवेदन जमा किए और लगभग सभी दावेदारों का यही कहना था कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके पक्ष में पूरे समर्थन के साथ काम करेंगे। पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित अन्य बड़े नेताओं ने इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की बात कही है। इस लिहाज से श्रीमती शिल्पी तिवारी की दावेदारी महिला होने के नाते सशक्त और मजबूत मानी जा रही है। गौरतलब है कि श्रीमती शिल्पी तिवारी कांग्रेस नेत्री होने के साथ-साथ मध्यप्रदेश के जमाने के संभाग के सबसे बड़े मजदूर कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार तिवारी (मन्ना भैया) की बहू है। इस लिहाज से भी उनकी दावेदारी बेलतरा विधानसभा से सर्वाधिक मजबूत मानी जा रही है। बहरहाल 22 अगस्त तक अभ्यर्थियों के आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास जमा होंगे ।इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांच अभ्यर्थियों का पैनल बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी को देगी। जिला कांग्रेस द्वारा शॉर्ट लिस्ट कर तीन अभ्यर्थियों का पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा जहां से उम्मीदवार का नाम तय होगा।
The post CG NEWS:बेलतरा सीट से श्रीमती शिल्पी तिवारी ने कांग्रेस टिकट के लिए पेश की दावेदारी,22 तक पेश किए जा सकेंगे आवेदन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.