CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के में प्रश्न कल के दौरान रेडी टू ईट का मामला भी उठाया गया। विधायक श्रीमती राय मुनि भगत की ओर से इस संबंध जब पूछा गया कि क्या रेडी टू ईट को बीज विकास निगम से वापस महिलाओं को देने पर सरकार विचार करेगी। इस सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा में ऐलान किया की रेडी टू ईट को स्व सहायता समूहों को वापस देने पर सरकार विचार करेगी।
विधायक रायमुनी भगत ने सवाल किया था कि क्या यह सच है कि शासन महिला स्व सहायता समूह के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है। यदि हां तो इस संबंध में ब्यौरा क्या है। उन्होंने पूछा था कि क्या यह सही है कि रेडी टू ईट योजना के संचालन का दायित्व महिला स्व सहायता समूह से लेकर बीज विकास निगम को दे दिया गया है ।यदि हां तो इसके क्या कारण थे। क्या इस योजना के संचालन का दायित्व फिर से महिला स्व समूह को दिए जाने के लिए प्रस्ताव शासन के समक्ष विचाराधीन है।
इस सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के माध्यम से रेडी टू एट प्रदाय करने का निर्णय लिया था। रेडी टू ईट को स्व सहायता समूह की महिलाओं को पुनः दिए जाने पर सरकार विचार करेगी। उनका जवाब आने पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री की ओर से महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। जिस विषय को लेकर पूरा प्रदेश आंदोलित था इसके समाधान की दिशा में यह महत्वपूर्ण प्रयास है । जवाब आने के बाद विधायक रायमुनी भगत ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि सरकार जल्द ही रेडी टू ईट का संचालन शीघ्र ही महिला स्व सहायता समूहों को दिया जाएगा।