Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:संडे मार्केटः बिलासपुर के फुटपाथ पर एक दिन में होता है 50 से 70 लाख का कारोबार…. !

CG NEWS:बिलासपुर  ( अशोक दीक्षित ) ऋंगार के फैशनबल समानों… टिकली बिंदी, चूड़ी, पाउडर, लिपस्टिक, पाजेब, बिछिया, पायल से लेकर जूते चप्पल बच्चों के रंगबिरेंगे सैंडल सहित बरसात में रेनकोट ठण्ड में जरकिन, स्वेटर मुफलर, टोपी तो सभी सीजन में टी शर्ट से लेकर शर्ट पैंट, लोअर, जीन्स और घरेलु समानों में चद्दर. तकिया रजाई गद्दा, पैर दान, परदा, बच्चों के लिए सुन्दर कपडे और ना जाने क्या क्या……!सब कुछ मिलता है संडे मार्केट में.

वैसे तो गोलबाजार के आसपास रोजाना फुटपाथ पर फुटपथिया दुकानदार अपनी दुकाने सजाते हैँ, लेकिन बिलासपुर का संडे मार्केट फेमस है. गोलबाजार से लेकर देवकीनंदन चौक तक सुबह 9बजे से शाम 7बजे तक इन दुकानों की रौनक ही कुछ अलग रहती है. ग्राहक दुकानदारों के बीच सौदेबाजी फिर दोनों के चहरे पर मुस्कुराहट….. ग्राहक को सस्ते का सुख तो दुकानदार को फायदे का आनंद…!

फुटपाथ व्यवसायी श्री शशांक ठाकुर. बताते हैँ कि हर रविवार को 50-70दुकाने सजती हैँ. इस दिन कुछ दुकान वाले भी अपनी दुकाने खोल लेते हैँ. आलम यह रहता है कि दोपहर से शाम तक दुपहिया वाहन चलना भी मुश्किल हो जाता है. श्री ठाकुर बताते हैँ कि एक दिन में 50से 70लाख तक कारोबार हो जाता है. यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि फुटपाथ वालों को भी दुकान लगाने कुछ रकम देनी पडती है. रविवार को इस बाजार में गरीब से लेकर कारों में अमीर भी आते हैँ. कोई पैंट शर्ट लेता है तो कोई जीन्स महिलाएं ग्रहस्ती की चीजें लेती हैँ तो लड़कियां फैशनबल कपड़े…..!श्री ठाकुर बताते हैँ रविवार को सभी प्रकार के ग्राहक आते हैँ. यहाँ दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, भोपाल सूरत सहित अन्य शहरों का माल आता है. यह पूछने पर कि इससे बिलासपुर के रेगुलर दुकानों कि बिक्री कितनी प्रभावित होती है? श्री ठाकुर ने कहा इससे ज्यादा प्रभाव नहीं पडता. यहाँ ग्राहक अपनी बजट के अनुसार खरीदी करते हैँ. उन्होंने बताया हम ऑनलाइन खरीदी भी करते हैँ. इस बाजार में ए टू जेड सामान मिलता है. यह भी कहा कि हम व्यापारी ब्रांडेड से लेकर सस्ता सामान बेचते हैँ. ग्राहक के अलावे कुछ व्यापारी भी खरीदी करते हैँ.

https://www.cgwall.com/cg-newssunday-market-business-worth-rs-50-to-70-crore-is-done-in-a-day-on-the-footpath-of-bilaspur/