Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG News: कन्हैया कुमार के वार पर विधायक सुशांत शुक्ला का पलटवार..कहा-भारत के टुकड़े करने वाले ने..बदला वल्दीयत

CG News–बेलतरा विधायक सुशान्त शुक्ला ने कन्हैया कुमार प्रधानमंत्री को जनरल कायर कहे जाने पर पलटवार किया है। सुशान्त ने कहा कि कन्हैया कुमार भाड़े से निकले चूजा है। उन्होने देखते ही देखते अपना वल्दीयत बदल लिया है। आश्चर्य होता है कि कल तक भारत के टुकड़े टुकड़े की बात कहने वाला कन्हैया..अवसर पाते ही राष्ट्रवादी बन गया है। देश की जनता को आज भी जेएनयू की घटना याद है। छद्म राष्ट्रवादी कन्हैया को हर्जाना चुनाव में ही चुकाना होगा।

  जानकारी देते शनिवार को राष्ट्रीय कांग्रेस के एनएसयूआई विंग अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बिलासपुर अल्प प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पत्रकार वार्ता और आमसभा में कहा कि हमने गोलियां खायी और जनरल जायर को देश से बाहर खदेड़ा। अब सविधान बचाने की बारी है। इस चुनाव में जनरल कायर को खदेड़ना है।

कन्हैया के वार पर बेलतरा विधायक सुशान्त शुक्ला ने पलटवार किया। सीजी वाल से टेलीफोनिक बयान पर बेलतरा विधायक ने कहा कि जानकर आश्चर्य हुआ कि आजकल कन्हैया कुमार राष्ट्रवादी हो गए हैं। यह बिलकुल रामराज के कालनेमी की तरह ही है। दरअसल ऐसे ही छद्म राष्ट्रवादियों और अवसर वादियों से ही देश को खतरा है।

सुशान्त शुक्ला ने कहा कन्हैया कुमार भाड़े के चूजे से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होने जेएनयू से निकलने के बाद बल्दीयत बदल लिया है। और छद्मराष्ट्रवाद का चोला पहनकर भारत बनाने की बात कर रहे हैं। जबकि जनता अभी भूली नहीं है। इन्होने ही जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा दिया।

सुूशान्त ने बताया कि कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है कि उन्हें ऐसे ही छद्म राष्ट्रवादियों से प्रेम है।  मतलब राष्ट्रविरोधियों से कांग्रेस का लगाव है।

https://www.cgwall.com/news-mla-sushants-counter-attack-on-kanhaiyas-attack-said-that-the-one-who-divided-india-has-changed-his-intentions/