CG News: विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण हेतु जिले के 03 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज अंतिम एवं छठवें दिन कुल 36 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
संबंधित विधान सभा के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर हेतु 13, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 कुनकुरी हेतु 14 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-14 पत्थलगांव हेतु 09 कुल 36 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर हेतु प्रदीप सिंह निर्दलीय से, विनय कुमार भगत इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से, प्रकाश टोप्पो आम आदमी पार्टी से, प्रदीप खेस्स निर्दलीय से, सरहुल राम भगत जनता कांग्रेज छत्तीसगढ़ से, रायमुनी भगत भारतीय जनता पार्टी से, रूपनारायण एक्का बहुजन मुक्त् िपार्टी से, शिवप्रसाद भगत निर्दलीय से, सुकरू भगत हमर राज पार्टी से, राजेश लकड़ा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से एवं बिनु भगत निर्दलीय से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 कुनकुरी हेतु यू.डी.मिंज इंडियन नेशनल कांग्रेस से, लेयोस मिंज आम आदमी पार्टी से, विष्णु देव साय भारतीय जनता पार्टी से, पंकज पन्ना आम आदमी पार्टी से, अलबर्ट मिंज हमर राज पार्टी से, दिनेश कुमार भगत बहुजन मुक्ति पार्टी से, भगत पैंकरा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, फिलिप्स टोप्पो छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी से, चारलेश एक्का सर्व आदि दल से, कमलेश्वर राम नायक निर्दलीय से, कौशल कुमार ओहदार निर्दलीय से, हरी सिंह सिदार निर्दलीय से, इन्द्रनाथ पैंकरा निर्दलीय से एवं प्रकाश कुमार उरांव निर्दलीय से।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-14 पत्थलगांव हेतु इनोसेंट कुमार बिड़ना उरांव बहुजन समाज पार्टी से, इलियास लकड़ा आम आदमी पार्टी से, गोमती साय भारतीय जनता पार्टी से, नेहरू लकड़ा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से, राजा राम लकड़ा आम आदमी पार्टी से एवं रामपुकार सिंह ठाकुर इंडियन नेशनल कांग्रेस से, अनिल कुमार परहा हमर राज पार्टी से, सुनील कुमार खलखो बहुजन मुक्ति पार्टी से एवं रत्थू राम पैंकरा निर्दलीय से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
The post CG News: दूसरे चरण के अंतिम दिन 36 नामांकन पत्र हुए दाखिल, नाम वापसी इस दिन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.