CG News। लोगों से भरवाए जा रहे ‘महतारी वंदन’ फार्म के मामले में चुनाव आयोग सख्ती बरतने लगा है. भिलाई नगर से भाजपा प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर रोहित व्यास की ओर से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय को जारी नोटिस में कहा गया कि Cvigil से जरिए शिकायत मिली कि भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय व पूर्व पार्षद के कार्यकर्ता सेक्टर-2 स्थित सड़क -15 में घर-घर जाकर यह कहते हुए मिथ्या पॉम्पलेट का वितरण कर हैं कि उसे भरने पर 1000 रुपए दिए जाएंगे.
रिटर्निंग ऑफिसर ने इस कृत्य को आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) के तहत नियमानुसार कारवाई की चेतावनी दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत भाजपा का दावा है कि सरकार गठन के बाद हर महीने महिलाओं के खातों में 1000 रुपए याने साल के 12000 रुपए मोदी सरकार ट्रांसफर करेगी. लेकिन इस योजना के लिए भरे जा रहे फार्म में साथ ना तो किसी भी महिला का पहचान पत्र मांगा जा है, और ना ही बैंक खाता से संबंधित कोई जानकारी चाही गई है. ऐसे में फॉर्म को लेकर संशय पैदा हो रहा है. वहीं स्थानीय भाजपा नेता इसे एक सर्वे मात्र ठहरा रहे हैं.
The post CG News: पूर्व मंत्री को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे के भीतर मांगा जवाब… appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.