Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG News- पूर्व विधायक समेत भाजपाई पहुंचे थाने, यह है मामला

चिरमिरी। कबाड़ चोरों के कारण एसईसीएल कुरासिया उपक्षेत्र में बीते 2 दिनों से अंधकार में डूबा हुआ है।  शनिवार की दरमियानी रात कबाड़ चोरों के गिरोह ने कुरासिया पावर हाउस के समीप लगभग 45 मीटर लंबे हैवी केबल को सुरक्षा प्रहरीयों के सामने काट कर ले गए। मेन पावर लाइन बाधित होने से समूचा गोदरीपारा क्षेत्र में ब्लैक आउट जैसी स्थिति निर्मित हो गई। केबल चोरी की घटना होने पर कोयला प्रबंधन कुरासिया द्वारा पुलिस को सूचना दे दी और कछुए की गति से विद्युत आपूर्ति संधारण शुरु किया।

लगभग 2 हजार परिवार पर भीषण बिजली संकट को देखते हुए पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने देर रात अंधेरे में डूबे कॉलोनियों का मुआयना कर तत्काल कोयला प्रबंधन के उच्च अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को तत्काल बाधित बिजली वितरण को सुचारू रूप से आरंभ कराए जाने को कहा तथा दूसरे दिन कबाड़ चोरों की गिरफ्तारी की चेतावनी देते हुए थाना घेराव का आह्वान किया। आनन-फानन में चिरमिरी पुलिस द्वारा बिजली केबल चोरी में संलिप्त चोरों की धरपकड़ कर चोरी की केबल की बरामदगी की गई।

पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल भाजपा मंडल चिरमिरी के तत्वावधान में बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता सुबह चिरमिरी थाना परिसर पहुंच कबाड़ चोर गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी की मांग की गई। तदोपरांत प्रदर्शनकारीयो द्वारा कुरासिया उपक्षेत्र कार्यालय पहुंचकर तत्काल बिजली सुचारू रूप से चालू करने की बात कही जिस पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक कुरासिया द्वारा शाम 6 बजे तक बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से आरंभ कराने की के लिए आश्वस्त किया गया। वहीं भाजपा पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने शाम 6 बजे तक बिजली चालू नहीं होने पर सब एरिया आफिस के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठने की बात कही है।

सीएसपी चिरमिरी ने बताया कि क्षेत्र में हुई केबल चोरी की सूचना पर चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके पास से चोरी किए हुए केबल भी बरामद कर लिया गया है।

पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में कबाड़चोर माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो हए है कि आये दिन कालरी के करोड़ों के लोहा चोरी के साथ साथ एसईसीएल के अतिआवश्यक बिजली पानी व्यवस्थाओं को भी नेस्तानाबूत करने में कोई कोताही नही दिखाते।

चिरमिरी में कबाड़चोरी में संलिप्त सफेदपोश पुलिस और एसईसीएल गार्डों को कुछ समझते ही नहीं। देर रात नशे में धुत्त कबाड़चोरों का गिरोह निकलता है और जो भी हाथ लग जाये बिना रोकटोक काट कर ले जाते है। एसईसीएल क्षेत्र में अब अति संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को तैनात करने की भी मांग करते हंै।

इस दौरान भाजपा जिला मंत्री अरुणोदय पाण्डेय, भाजपा चिरमिरी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, श्रीमती इंदू पनेरिया, अभय जायसवाल, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राजकुमार वधावन, अरविंद अग्रवाल, अवधेश सिंह, बबलू डे, अजय सिंह, मनीष खटीक, संस्कार केसरवानी, प्रदीप गुप्ता, राजेंद्र दास सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

The post CG News- पूर्व विधायक समेत भाजपाई पहुंचे थाने, यह है मामला appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-bjp-along-with-former-mla-reached-the-police-station-this-is-the-matter/