CG News: कोरबा जिले में शनिवार को सड़क हादसे में स्कूली बच्चे घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार स्कूली वैन में सात बच्चे सवार थे। हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए, वहीं 2 बच्चों को मामूली चोंटे आई हैं। दीपका स्थित स्वास्थ्य केंद्रमें बच्चों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दीपका थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट अनुसारवैन की स्पीड 30 से 40 थी। वैन प्राइवेट थी और 17 साल का नाबालिग चला रहा था। चालक की मानें तो वैन पर सात लोग सवार थे। इतना ही नहीं किसी बच्चे के पास उसका मोबाइल, जिसे ड्राइवर मांग रहा था। इसी दौरान अचानक स्टीयरिंग खराब हो गया और सड़क किनारे बिजली के खंभे में जा टकराई।
हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों को परिजनों पहले घटनास्थल पहुंचे। अस्पताल लेकर जाने की जानकारी के बाद अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना। वहीं स्कूल प्रंबधन भी हादसे की खबर के बाद अस्पताल पहुंच बच्चों का हाल-चाल जाना है।
दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।