CG News।मुंगेली जिले की कांग्रेस नेत्री अंबालिका साहू ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है। अंबालिका साहू कांग्रेस पार्टी से बिल्हा विधानसभा की टिकट की दावेदारी कर थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और बिल्हा से पूर्व विधायक सियाराम कौशिक को उम्मीदवार बनाया गया है.
सोमवार को अम्बालिका साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और आज दिल्ली में छत्तीसगढ भाजपा प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात की माथुर ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। अंबालिका साहू वर्तमान में श्रम कल्याण मंडल छग शासन की सदस्य और मुंगेली जिले से जिला पंचायत की सभापति है।
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू का कहना है कि वे और कितनी बार ठगी का शिकार होंगी।वे 20 साल से पार्टी में कड़ी मेहनत करती आ रही हैं और इस बार कांग्रेस पार्टी ने टिकट के दावेदारी के लिए नियम, मापदण्ड बनाए थे।
जिसके तहत ब्लाक कमेटी में आवेदन से लेकर पैनल बनने, सर्वे भी हुआ और सभी में उनका नाम शामिल था, लेकिन जातिगत चहेते ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो पिछले चुनाव में खुद कांग्रेस की बुराई करता रहा। क्षेत्र की जनता की सोच का भी गला घोंट दिया गया है।
The post CG News: अंबालिका साहू ने BJP ज्वॉइन की appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.