CG News।संकुल केन्द्र सोगडा में संकुल डुमरटोली सोगाडा मुटू टेंपु कलारु के उत्कृष्ट छात्रों का संगम क्विज(प्रश्न मंच) के माध्यम से हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति खेल खोज और गतिविधि आधारित है ।
सभी शिक्षकों अभिभावकों से मेरा अपील है कि हम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर ज्ञान के मार्ग को प्रशस्त करें।
तरुण कुमार पटेल ने कहा कि इस तरह के मंच मिलने पर बच्चों मे कई कौशलों का विकास होता है बौद्धिक मानसिक विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम होने ही चाहिए जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
जोन-स्तरीय प्रश्न मंच क्विज कार्यक्रम के मंच का संचालन मीरा अग्रवाल एवं सरिता ओहदार के द्वारा किया गया संपूर्ण क्विज का संचालन श्री संजीव यादव शिक्षक माध्यमिक शाला डूमरटोली ने किया इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि यह क्विज कार्यक्रम छात्रों के पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति है कक्षा शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम से प्रश्न चुने जाते हैं ।
उन्हीं प्रश्नों को प्रश्न मंच में पूछा जाता है इससे बच्चों को अच्छा मंच मिलता है उनके अभिव्यक्ति कौशल के साथ-साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
संकुल प्राचार्य निर्मला तिर्की , मनोज चौहान प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल शैला बालकुमार भगत बोरोकोना प्रवीण कुमार पाठक माध्यमिक शाला डूमरटोली राजेश विश्वकर्मा माध्यमिक शाला कलारु राजेंद्र यादव माध्यमिक शाला सोगाडा एवं मुटू संकुल समन्वयक सुरेश कुमार राम,टेम्पु संकुल समन्वयक इन्दू पटेल सोगडा डुमरटोली संकुल समन्वयक श्री अजीत सिदार के द्वारा कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालन एवं व्यवस्थापन किया गया कार्यक्रम मे शालाप्रबंध समिति सदस्यों के साथ साथ बडी मात्रा मे अभिभभाकों की भी सहभागिता रही।