CG NEWS: तखतपुर ( दिलीप तोलानी ) ।तखतपुर के निकट ग्राम बीजा बेलगहना रोड के पास खेत में एक युवक की सड़ी गली लाश मिली।जिसकी उम्र करीब़ 35 साल के आसपास नज़र आ रही है। प्रथम दृष्ट्या लाश दो से तीन दिन पुरानी लग रही है।
हत्या कर लाश खेत में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।। मृतक 35 साल उम्र का लग रहा है। लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
तखतपुर पुलिस पंचनामा कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच में जुट गई है।सुबह 10 बजे के क़रीब एक ग्रामीण ने बीच खेत में युवक की मुंह के बल पड़ा हुआ देखा। ग्रामीण जनो ने इसकी सूचना सरपंच को दी।सरपंच ने तत्काल तखतपुर थाने को सूचित किया।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को लाश को उठवाया।लाश खेत में मुंह के बल पड़ा हुआ था।लाश की तलाशी में मोबाइल मिला है ।जो पानी में डूबे होने की वजह से बंद है। लाश की तलाशी में पहचान के लिए कोई भी कागज या सामान नहीं मिला है।
लाश से उठ रही दुर्गंध से अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश दो से तीन दिन पुरानी है।युवक के शरीर पर बाहरी चोट के निशान दिखाई नही दे रहा है।पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जॉच में जुट गई है।
The post CG NEWS: खेत में मिली युवक की लाश,जांच में जुटी पुलिस appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.