रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को ट्वीट कर केन्द्रीय केबिनेट के निर्णयानुसार कार्यवाही करते हुए भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA)देने के आदेश तुरन्त जारी करने की मांग की है। ताकि आने वाले दशहरा और दीवाली त्योहार का आंनद परिवार के साथ उठा सके। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग से अनुमति लेकर पूर्व में डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में महंगाई भत्ता आदेश जारी हुआ था।
उन्होंने आगे बताया है कि विगत 5 वर्षों से लगातार केन्द्र के समान केन्द्र के देय तिथि से महंगाई भत्ता के लिए राज्य के कर्मचारी वर्ग और पेंशनर्स के साथ राज्य सरकार ने अन्याय किया और तरसा तरसा कर मनमर्जी हमेशा देर से आदेश जारी किया। करोड़ो रुपए के एरियर राशि हजम कर गए। बार बार निवेदन को भूपेश सरकार ने हमेशा अनदेखा किया।
केन्द्र द्वारा कबिनेट निर्णय से राज्य सरकार के कर्मचारी वर्ग और बुजुर्ग पेंशनरों में हर्ष है और पिछले पांच साल में पहली बार आस बंधी है कि मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के विधान सभा चुनाव होने के कारण यह निर्णय उनके हाथ में नहीं होने के कारण इस बार एरियर राशि का भुगतान करने के आदेश जारी होने में कोई बाधा नहीं होगा।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ से जुड़े प्रदेश के विभिन्न जिलों के नेता क्रमश: वीरेन्द्र नामदेव,द्रोपदी यादव,जे पी मिश्रा,पूरनसिंह पटेल, अनिल गोल्हानी,बी के वर्मा,आर एन ताटी,दिनेश उपाध्याय, आर जी बोहरे नागेंद्र सिंह आदि ने छत्तीसगढ़ में शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की है।
The post CG News- चुनाव आयोग से अनुमति ले मुख्य सचिव 4 फीसदी DA का आदेश जारी करें appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.