CG News। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। शुक्रवार को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। प्रदेश की कई सीट ऐसी थी जिसमें 70 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ है लेकिन कुछ सीटों पर कम मतदान के आंकड़े भी सामने आए हैं।
कम मतदान वाले विधानसभा पर नजर डालें तो विधानसभा क्रमांक 53 अभनपुर में 60.13 फ़ीसदी, अहिरवार में 67.77 फ़ीसदी ,अकलतरा में 67.97 फीसदी, अंबिकापुर में 65.5,आरंग में 68.60,बेलतरा में 59.8,भरतपुर सोनहत में 67.94 ,भटगांव में 67.50 ,भिलाई नगर में 63.54,बिलाईगढ़ में 69.18 बिलासपुर में 56.28।
बिल्हा में 66.39,चंद्रपुर में 62.50,दुर्ग शहर में 62.80 , दुर्ग ग्रमिंन् 69, जैजपूर में 60.70,जांजगीर चांपा में 68.63,कसडोल में 67.19 कोरबा में 65.83 ,कोटा में 65.69,लोरमी में 64.48,महासमुंद में 68.16,महेंद्रगढ़ में 69.9 0 ,मस्तूरी में 59.50।
मुंगेली में 65.89, प्रतापपुर में 63.46 प्रेम नगर में 68.05,रायपुर नॉर्थ में 54.50,रायपुर दक्षिण में 52.11 ,रायपुर वेस्ट में 54.68 ,रायपुर ग्रामीण में 53.80,रामानुजगंज में 65.50 ,शक्ति में 68.90 सीतापुर में 68.40 तखतपुर में 61.50 और वैशाली नगर में 53 फ़ीसदी मतदान हुआ है।CG News
The post CG News: छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर 60 फ़ीसदी से अधिक मतदान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.