CG News: अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस.सिंहदेव हार गए हैं । भाजपा उम्मीदवार राजेश अग्रवाल ने उन्हें करीब डेढ़ सौ वोट के अंतर से शिकस्त दी।
अंबिकापुर सीट के में मतगणना के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर काफी दिलचस्प रहा। लेकिन आखिर में डिप्टी सीएम टीएस बाबा चुनाव में इस बार फतह हासिल नहीं कर सके।
इस बार विधानसभा चुनाव में सरगुजा इलाके में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। 2018 में जिस इलाके की सभी सीटें कांग्रेस ने जीती थी ।। वहां इस बार कांग्रेस को सीटों के लाले पड़ गए। इसी इलाके में सीतापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत को भी हार का सामना करना पड़ रहा है पड़ा है ।दूसरी तरफ इलाके की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीट अंबिकापुर का भी चुनाव काफी दिलचस्प रहा।
इस सीट से डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव चुनाव मैदान में थे। उनके मुकाबले भाजपा ने राजेश अग्रवाल को पहली बार मैदान में उतारा था । इतवार को वोटों की गिनती शुरू हुई तो पहले राउंड से ही टीएस सिंह देव पीछे हो गए थे।इ
ईसके बाद भाजपा की बढ़त का अंतर और भी बढ़ता गया ।हालांकि सिंह देव समर्थकों का मानना था कि शुरूआती राउंड में शहरी इलाके के वोट गिने जा रहे हैं।
जिसमें कांग्रेस पीछे हो सकती है। लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि आने वाले राउंड में कांग्रेस को बढ़त मिलेगी। इस सिलसिले में 2008 के चुनाव का हवाला भी दिया जा रहा था। उस समय भी आखिरी राउंड तक तक सिंहदेव पीछे थे । लेकिन अंत में उन्होंने करीब 900 वोट से जीत हासिल की थी।
बाबा समर्थकों को उम्मीद थी कि इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा। जब उदयपुर ,लखनपुर इलाके के ग्रामीण क्षेत्र के वोटो की गिनती होगी तब बाबा कवर कर सकते हैं। उनकी उम्मीद के हिसाब से बदलाव भी नजर आया।
जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ते गए बीजेपी की लीड भी कम होती गई। 20 राउंड के बाद तक सिंह देव केवल 300 वोट से पीछे थे। आखरी में 157 वोट से भाजपा के राजेश अग्रवाल ने फतह हासिल कर ली।
The post CG News दिलचस्प चुनावी दौर :आखिरी राउंड तक BJP की लीड का पीछा करते-करते आखिर हार गए TS Baba appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.