CG News/नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 21 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी युवक को भानुप्रतापपुर पुलिस ने महासमुंद जिले के सरायपाली से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़तों ने थाना भानुप्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी करण सिंह चक्रधारी उर्फ करण पांडे (28 वर्ष) बहीगांव जिला कोंडागांव ने थाना भानुप्रतापपुर क्षेत्र के पांच लोगों को कलक्टोरेट कार्यालय में चपरासी पद पर नौकरी लगाने के नाम पर कुल 21 लाख 50 हजार रुपए लिया था। धोखाधड़ी कर नौकरी न लगवा कर फरार हो गया है।
इस रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर पुलिस के द्वारा धारा 420 ,419 ,467, 468 , 471 भारतीय दंड संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। विवेचना के दौरान आरोपी फरार चल रहा था । जिस पर पुलिस टीम के द्वारा लगातार कई ठिकानों पर दबिश दी गई थी।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में निरंतर आरोपी के लोकेशन की जानकारी लेकर 16 सितंबर को आरोपी को महासमुंद जिले के सरायपाली से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के द्वारा प्रार्थियों से की गई धोखाधड़ी की राशि को अपने शादी और घूमने फिरने के कार्यों में खर्च कर दिया जाना बताया गया। आरोपी के कब्जे से प्रार्थियों से धोखाधड़ी की गई राशि में से खरीदी गई बाइक और मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, उनके आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया।
The post CG News- नौकरी के नाम पर साढ़े 21 लाख की ठगी, आरोपी महासमुंद से गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.