प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर. माओवादियों ने पुलिस के जवान के पिता की हत्या के बाद मानपुर कोराचा मुख्य मार्ग पर पर्चे फेंके हैं. मानपुर थाने से महज 3 किलोमीटर दूर सड़क में पर्चे फेंके हैं. वहीं पेड़ों पर पर्चे चिपकाए हैं. पर्चे में नक्सलियों ने बिलकिस बानो मामले में दोषियों को रिहा करने वाली गुजरात सरकार के फैसले की निंदा की है.
पुलिस जवान के पिता की हत्या के बाद आज सुबह घटना स्थल जाने वाले मार्ग पर पर्चे फेंके गए हैं. नक्सलियों ने पर्चे में और भी कई आह्वान लिखे हैं. केंद्रीय गह मंत्री अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपीलें की गई है. जवान के पिता का शव अभी भी घटना स्थल पर मौजूद है. अब तक पुलिस नहीं पहुंची है.
The post CG NEWS : पुलिस जवान के पिता की हत्या के बाद नक्सलियों ने फेंके पर्चे, गुजरात सरकार के फैसले की निंदा, पर्चे में और भी कई आह्वान… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.