रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं. डॉ रमन सिंह के कार्यालय द्वारा बताया गया है कि, पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रूटीन मेडिकल चेक-अप के लिए दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. जहां उनके पैर के अंगूठे में अंदर की ओर बढ़ रहे नाखून (Ingrowing Nail) की समस्या बताई गई है.
इस दौरान उनके अंगूठे के नाखून (Ingrowing Nail) का सामान्य ऑपरेशन कर अंगूठे का उपचार कर दिया गया है और अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पूरी तरह स्वस्थ हैं. 1-2 दिन में वह दिल्ली प्रवास से वापस रायपुर लौटेंगे.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से फोन पर चर्चा कर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
The post CG NEWS: पूर्व CM रमन सिंह का दिल्ली में हुआ ऑपरेशन, जानिए किस समस्या की वजह से पहुंचे अस्पताल… appeared first on Lalluram.