CG News: बिलासपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरणों के मतदान 17 नवंबर को होंगे। तीन दिसंबर को काउंटिंग होगी।इन दोनों नाम निर्देशन पत्र विक्रय और जमा की प्रक्रिया चल रही थी।मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले की छः विधानसभा में 134 उम्मीदवार है। सर्वाधिक उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा से हैं,बिल्हा में उम्मीदवारों की संख्या 29 बताई गई है ।
विस्तार से आंकड़ो को देखें तो विधानसभा क्रमांक 25 कोटा में 21 नाम निर्देशन पत्र विक्रय हुए और 34 दाखिल। वहीं कुल उम्मीदवारों की संख्या कोटा में 30 अक्टूबर शाम तक 20 बताई गई है।
वही तखतपुर विधानसभा में 19 नाम निर्देशन पत्र विक्रय और 25 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए.वहां उम्मीदवारों की संख्या 16 है।
बिल्हा विधानसभा पर नजर डालें तो वहां तीसनाम निर्देशन पत्र विक्रय हुए और 57 नाम निर्देशन पत्र दाखिल . उम्मीदवारों की संख्या 29 बताई गई है।
विधानसभा क्रमांक 30 बिलासपुर में 28 नाम निर्देशन पत्र विक्रय हुए और दाखिल संख्या 41 है तथा उम्मीदवार की संख्या 25 है ।
विधानसभा क्रमांक 31 बेलतरा में 34 नाम निर्देशन पत्र विक्रय और 48 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए।बेलतरा में उम्मीदवारों की संख्या 28 है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 मस्तूरी में 18 नाम निर्देशन पत्र विक्रय हुए और 31 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए हैं। मस्तूरी में उम्मीदवारों की संख्या 16 है।
इस प्रकार बिलासपुर जिले की छःविधानसभा में कुल 134 उम्मीदवार की संख्या बताई गई है। जिसमें सर्वाधिक उम्मीदवार बिल्हा विधानसभा से है। जिनकी संख्या 29 हैं।
The post CG News: बिल्हा सीट में सबसे अधिक उम्मीदवार, जानिए – बिलासपुर जिले की किस-किस सीट पर कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा? appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.