Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG News- भाजपा के जिपं सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने जिपं सीईओ एवं अध्यक्ष के खिलाफ दिया धरना

CG News/कोंडागांव। भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सीईओ एवं अध्यक्ष के खिलाफ  धरना प्रदर्शन किया। सीईओ को जल्द से जल्द हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

भाजपा के जिपं सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पंद्रहवें वित्त आयोग जिला पंचायत विकास निधि की राशि प्राप्त आबंटन राशि लगभग 2.98 करोड़ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सीईओ के द्वारा मनमानी तरीके से प्रस्ताव पास कर कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों को आबंटित किया गया है

भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों को अनदेखा किया जा रहा है। आरोप है कि 15 सितंबर को सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ  से पूछने उनके द्वारा बताया गया कि यह चुनावी वर्ष है, इसलिए जो सत्ता पक्ष चाहेंगे वही करेंगे तथा पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि उन्हीं के अनुसार आबंटित किया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ के द्वारा इस तरह के सौतेला व्यवहार के चलते भाजपा जिला पंचायत सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला पंचायत सीईओ  एवं अध्यक्ष के खिलाफ धरना दिया गया एवं सीईओ को जल्द से जल्द हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नही की गई तो भाजपा के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, लक्ष्मी ध्रुव, मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर, खेमचंद नेताम, बालसिंह बघेल, रेशमा दीवान, महेश्वरी कोर्राम, नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, संतोष नाग, बंटी नाग, पोल्टू चौधरी, धनसुदास, बाबा खान, अविनाश सोरी, विमान हलधर, प्रकाश देवांगन, रामसलाम,यतिंद्र सलाम, विश्वजीत चक्रवर्ती, सोनामणि पोयाम, रीता नेताम, मीरा नेताम एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

The post CG News- भाजपा के जिपं सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने जिपं सीईओ एवं अध्यक्ष के खिलाफ दिया धरना appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-bjps-zip-members-and-workers-staged-a-protest-against-zip-ceo-and-president/