CG News/रायपुर /भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने चुनाव आयोग से राज्य में हुई कुछ घटनाओं को टारगेट किलिंग करार देते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को हटाने तथा राजनांदगांव के पुलिस महानिरीक्षक एवं मोहला–मानपुर के पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित करने की मांग की हैं।
राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस आशय का ज्ञापन सौंपे जाने के बाद सांसद द्वय संतोष पांडेय व सुनील सोनी, मुख्य प्रवक्ता एंव पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पत्रकारों को बताया कि मोहला-मानपुर क्षेत्र के भाजपा नेता बिरझू तारम व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की राजनीतिक व लक्षित हत्या के बाद हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा इस घटना के बाद विधानसभा चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों (सेंट्रल फोर्स) की तैनाती की मांग की है।
The post CG News- BJP ने चुनाव आयोग से की छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.