CG News/रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया गया है। दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री सोनहत क्षेत्र में बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में निकली थीं।
इस दौरान जनसंपर्क काफिले में 40 से अधिक गाड़िया शामिल रहीं। बता दें कि इस संबंध में रेणुका सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी से किसी प्रकार की सूचना या अनुमति नहीं ली थी।
बता दें कि भतरपुर सोनहत से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद 15 अक्टूबर को रेणुका सिंह बड़ी तादात में लोगों के साथ सोनहत में जनसंपर्क अभियान में पहुंची।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब मांगा है। बता दें कि बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।
The post CG News- केन्द्रीय राज्य मंत्री को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.