Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG News: खुलासा, माली ने ही घर की आलमारी साफ की थी, रकम बैंक में और सोना रेत में छुपा रखा था

CG News/पुलिस ने राजेंद्र नगर इलाके के  ला विस्टा कालोनी निवासी मनीष धुप्पड़ के घर हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने मनीष के ही घर में काम करने वाले माली चेतन लाल साहू को इस चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह ने रविवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया को शहर में हुई 7 चोरियों का खुलासा करते हुए जानकारी दी। मनीष का चेतन कर्ज के बोझ से दबा था। कर्जा पटाने के लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया।

मनीष के घर से पांच लाख का कीमती 24 तोला सोना के साथ 2.26 लाख रूपए चुराए थे। इस पैसे को उसने बैंक में जमा कर दिया था, और सोने के जेवर घर के पास पड़ी रेत में छुपा दिया था। यह बताया गया है कि माली की पत्नी गर्भवती है। जब उसे पता चला कि पति ने मालिक के यहां चोरी की है, तो वह घर छोडक़र चली गई।

माली ने अपनी पत्नी से इस बारे में किसी को बताने से मना कर रखा था, लेकिन पत्नी नहीं मानी और चली गई। यहां बता दें कि मनीष धुप्पड़ का परिवार पिछले दिनों विदेश गया हुआ था। उस दौरान घर बंद था। यह वारदात 1 मई से 8 मई के बीच किसी दिन हुई।

कल जब परिवार लौटा तब इसकी जानकारी हुई। रामकुंड निवासी सुनील धुप्पड़ ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरों ने जेवर और नगदी रखी आलमारी को पूरी तरह तोडक़र साफ किया। चेतन एक साल पहले ही मनीष के यहां काम पर लगा था। उसने चोरी के लिए योजना बनाई उसके मुताबिक रेकी भी करता था। पुलिस ने इसके  पास से साढ़े 3 लाख रूपए  जो बैंक में जमा थे को फ्रीज करा दिया है। चेतन के पास से दो बाईक भी जब्त की गई है। चेतन साहू मूलत: चिंगरौद महासमुंद का निवासी है। और रायपुर में फुंडहर इलाके में किराए से रहता है। 

आईजी और एसएसपी ने आज इसके अलावा एक लूट और 6 चोरियों का भी खुलासा किया है। इन मामलों पर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 40 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है।

https://www.cgwall.com/cg-news-revealed-that-the-gardener-had-cleaned-the-cupboard-of-the-house-and-had-kept-the-money-in-the-bank-and-the-gold-hidden-in-the-sand/