CG NEWS:बिलासपुर । बटनदार चाकू लेकर नया बस स्टैंड इलाक़े में घूम रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया । सिरगिटी पुलिस ने चाकू जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के मुताब़िक गुरूवार को मोबाईल से सूचना मिली कि नया बस स्टैण्ड तिफरा मे एक व्यक्ति हाथ मे बटनदार चाकू लेकर घूम रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी ने तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम से नया बस स्टैण्ड तिफरा पहुंचकर घेराबंदी की। जहां एक व्यक्ति अपने हाथ मे लोहे का बटनदार चाकू रखा हुआ था । जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा । जिसे पकड़ लिया गया । उसने अपना नाम पृथ्वीराज ठाकुर उर्फ मोनू पिता प्रमोद सिंह ठाकुर बताया। 32 वर्षीय यह व्यक्ति राम मंदिर के पास तिफरा का रहने वाला है। उसके कब्जे से धारदार लोहे का बटनदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर लिय़ा गया औऱ न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, प्रधान आरक्षक विजयदीप त्रिपाटी, आरक्षक अभिजीत डाहिरे, अशोक कोरम एवं अफाक खान की अहम भूमिका रही।
The post CG NEWS: नया बस स्टैंड में बटनदार चाकू के साथ क्यों घूम रहा था एक शख्स …? पुलिस ने कर लिया गिरफ़्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.