CG News। देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है. इस बार किसानों के समर्थन से कांग्रेस 75 पार की सरकार बनाएगी. अगली सरकार के कार्यकाल तक 36 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीदा जाएगा.उक्त बातें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कही।
चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसी सप्ताह कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होगी. 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी के नाम पर चर्चा होगी.
आधे से अधिक सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है. अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम है, कुछ सीटों पर दो नाम का पैनल तैयार है. सेंट्रल इलेक्शन कमेटी नाम पर मोहर लगाएगी.
टिकट के लिए किसी को भी दिल्ली जाने की आवश्कता नहीं है. कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी को भी दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में किसानों के हित में बड़ी घोषणा करते हुए प्रति एकड़ 15 की बजाय 20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं.
The post CG News: मंत्री चौबे ने बताया- फिर आई कांग्रेस सरकार तो इतने रूपये मे खरीदेंगे धान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.