बिलासपुर. विधायक रश्मि सिंह से नाराज सतनामी समाज के लोगों ने उनके खिलाफ नारा लगाया. साथ ही यह भी कहा कि, समाज का अपमान नही सहेंगे. वहीं तखतपुर में समाज के लोग बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां संसदीय सचिव रश्मि सिंह द्वारा समाज के लोगों को अपमानित करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि, अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आए लोगों का कहना था कि, तखतपुर के ग्राम काठाकोनी में गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम का आयोजन सतनामी समाज द्वारा रखा गया था. जहां मंच में सामाजिक नेता संजीव पांडे और अन्य लोग पहले से ही मंच में बैठे थे, तभी कांग्रेस से क्षेत्रीय विधायक रश्मि सिंह भी वहां पहुंची. जिन्हें देखकर समाज के नेता मंच से उतरकर बाहर जाने लगे, इसी बीच विधायक रश्मि सिंह उनके पास पहुंची और कहने लगी की कहां मुंह छुपा कर भाग रहे हो.
इतना ही नहीं समाज के लोगों का यह भी आरोप है कि, विधायक ने दुर्व्यवहार भी किया है, जिसे लेकर समाज के लोगों ने विधायक रश्मि सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया है. वहीं आक्रोशित समाज के लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
The post CG NEWS: विधायक रश्मि सिंह के खिलाफ लगे नारे, सतनामी समाज ने दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.