CG NEWS:बिलासपुर ।महिला साहित्यकारों का सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन समारोह शनिवार 9 सितंबर की शाम 5 बजे बुक्स क्लिनिक पब्लिकेशन के पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप कुदुदंड स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.उषा किरण बाजपेयी हैं एवं अध्यक्षता उषा तिवारी करेंगी।विशिष्ट अतिथि युवा पार्षद श्रद्धा जैन होंगी।कार्यक्रम का संचालन संगीत मनीष बनाफर करेंगी।इस मौके पर बिन्नी श्रीवास्तव की दो पुस्तकों का विमोचन होगा।इसके बाद काव्य गोष्ठी होगी जिसका संचालन डॉ. सर्वेश पाठक करेंगी।यह जानकारी बुक्स क्लिनिक पब्लिकेशन के डायरेक्टर हितेश सिंह बिसेन और को-डायरेक्टर श्रीमती ऋचा सिंह बिसेन ने दी है ।
The post CG NEWS: शनिवार की शाम होगा ” महिला साहित्यकारों का सम्मेलन “ appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.