CG News/भैयाथान। समीपस्थ ग्राम हर्रापारा में शासकीय सडक़ मद की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर घर का निर्माण किया गया था, जिसे रविवार को तहसीलदार समीर शर्मा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
दरअसल ग्राम हर्रापारा निवासी सुरेन्द्र कुशवाहा,राज कुमार,उग्रसेन कुशवाहा के द्वारा शासकीय सडक़ मद की जमीन पर अवैध रूप से घर बनाया गया था जिसे तहसीलदार समीर शर्मा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा रविवार की दोपहर बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान तहसीलदार समीर शर्मा,थाना प्रभारी झिलमिली राजेन्द्र साहू,ओडग़ी थाना प्रभारी बिपिन लकड़ा,आर आई लक्ष्मी खलखो, पटवारी ओम प्रकाश नेताम सहित चेन्द्रा,ओडग़ी,रक्षित केंद्र सूरजपुर, िझलमिली की पुलिस टीम मौजूद रही।
The post CG News-सरकारी जमीन पर अवैध मकान, चला बुलडोजर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.