CG News-मनेन्द्रगढ़। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरगुजा संभाग को 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की सौगात दी है जिसमें से 4 विशेषज्ञ चिकित्सक एमसीबी जिले में और 3 की पदस्थापना कोरिया जिले में की गई है।
CG News- गौरतलब है कि स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सको की मांग की जा रही थी।
CG News- विधायक बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने लोगों से वादा किया था कि वे उनकी इस अति आवश्यक मांग को जरूर और जल्द पूरा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र को एक निश्चेतना विशेषज्ञ, एक ईएनटी विशेषज्ञ, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ की पदस्थापना करते हुए अपना वायदा निभाया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आदेश में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. कलिंदर सिंह पैको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी (एफ आरयू), ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अनिल मोकासदर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ (एफ आरयू), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ (एफ आरयू) और एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. शीतल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी (एफ आरयू) में पदस्थ किया गया है/