Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:छत्तीसगढ़ी भाषा में एम.ए. डिग्री धारी बच्चों को मिलेगी नियुक्ति…? विधानसभा में मिला यह जवाब

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार  छत्तीसगढ़ी भाषा में एम.ए. की डिग्री धारी बच्चों को शिक्षक के रूप में नियुक्ति देगी। यह आश्वासन स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में दिया।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्न काल के दौरान यह सवाल विधायक कुंवर सिंह निषाद ने उठाया था। उन्होंने पूछा था कि छत्तीसगढ़ की राजभाषा छत्तीसगढ़ी को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में कब तक शामिल कर लिया जाएगा। क्या छत्तीसगढ़ी भाषा में मास्टर की डिग्री प्राप्त कर चुके छात्रों के रोजगार के लिए व्यवस्था की जावेगी । यदि हां तो किस प्रकार के पद पर – कब तक जानकारी देवें। इसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजभाषा छत्तीसगढ़ी को स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। शिक्षा सत्र 2020-21 में प्राथमिक स्तर कक्षा ( पहली तथा कक्षा दो की ) की पाठ्य पुस्तक द्वीभाषिक रूप में शामिल की गई है। कक्षा 3 से कक्षा 5 तक की हिंदी भाषा की पाठ्य पुस्तकों में छत्तीसगढ़ी भाषा की 25% पाठ सामग्री शामिल की गई है। कक्षा 6 से 8 तक की हिंदी भाषा की पाठ्यपुस्तकों में छत्तीसगढ़ी भाषा की 30% पाठ्य सामग्री शामिल की गई है। इसी तरह कक्षा 9 से 10 तक की  हिंदी भाषा की पाठ्य पुस्तकों में भी छत्तीसगढ़ी भाषा की 15% पाठ्य सामग्री शामिल की गई है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी भाषा हेतु सेटअप में व्याख्याता का पद स्वीकृत नहीं है।

 

इस मुद्दे पर विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मैं सैकड़ो बच्चों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में मास्टर की डिग्री ली है।डिग्री लेकर घूम रहे इन छात्र इन बच्चों को अवसर  दिया जाएगा क्या। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी, गोंड़ी, हल्बी जैसी कई भाषाएं हैं। छत्तीसगढ़ी में एमए की डिग्री प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या तीन चार सौ के आसपास है। इस साल भर्ती के नियम बदले जाएंगे। इस बीच भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग छत्तीसगढ़ी भाषा की बात करते हैं  ।लेकिन अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान राजभाषा आयोग का भी गठन नहीं कर सके।

 

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी बोली बोलने वालों की संख्या 85.83% है। सरगुजिहा की संख्या 9.37 प्रतिशत, हल्बी की 4.1 9 प्रतिशत, दंतेवाड़ा क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा 2.33  प्रतिशत और बस्तर में बोली जाने वाली भाषा 1.73 है। इसी तरह 1.14% लोग ओड़िया बोलते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का साहित्य समृद्ध है । कम से कम प्राथमिक स्तर पर पढ़ाई चालू की जानी चाहिए। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भावनात्मक रूप से यह सवाल अच्छा है ।  लेकिन छत्तीसगढ़िया बच्चों को राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए भी विचार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सवाल किया कि पिछली सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल क्यों प्रारंभ किया। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग छत्तीसगढ़ी में डिग्री हासिल कर लिए हैं ,उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ी में एम.ए.की डिग्री लेने वाले बच्चों की भी भर्ती की जाएगी।

https://www.cgwall.com/cg-newschildren-holding-ma-degree-in-chhattisgarhi-language-will-get-appointment-this-answer-was-received-in-the-assembly/