CG PSC 2021 Result: सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आज CG PSC परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया, जिसमें रायपुर की बेटी प्रज्ञा नायक ने टाॅप किया है. वहीं उसके भाई प्रखर नायक ने बीसवां रैंक हासिल किया है. दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर 2 रायपुर की रहने वाली प्रज्ञा नायक ने लल्लूराम डाॅट काम से बातचीत में कहा कि मेहनत की थी, जिसका नतीजा मिला है. मैं बहुत खुश हूं.
प्रज्ञा ने कहा, भरोसा नहीं हो रहा है कि मैं टॉप की हूं. परीक्षा तो बहुत अच्छा गया था, लेकिन सोची नहीं थी टॉप पर जाऊंगी. मेहनत की थी उसका नतीजा मिला है. घर का भरपूर सपोर्ट मिला. दोस्तों का लगातार मार्गदर्शन रहा है. सेल्फ पढ़ाई की हूं और दूसरे प्रयास में सफलता मिली है.
प्रज्ञा ने लल्लूराम डाॅट काम से बातचीत में बताया, मेरे भाई का भी 20वां रैंक है. हम साथ पढ़ते थे. हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क का परिणाम है. इंटरनेट मेरे लिए बहुत फायदेमंद रहा है. बहुत सपोर्ट मिला है. पढ़ने लिखने का कोई समय नहीं होता था. एक साल जमकर मेहनत की हूं. रोज 8-10 घंटे पढ़ाई करती थी. कई बार ऐसा हुआ है कि तैयारी छोड़ देने का मन करता था, हतास हो जाती थी, लेकिन मेरे परिवार, मेरे दोस्त मेरा मनोबल बनाए रखते थे, जो हमेशा बूस्टर का काम करते थे.
प्रज्ञा नायक ने बताया, मेरा पढ़ाई का तरीका सेल्फ स्टडी है. मैं अपना नोट्स खुद बनाती थी. पढ़ाई के साथ साथ मुझे डांस करना और पेंटिंग बनाना अच्छा लगता था, जो मैं पढ़ाई के साथ करती थी. प्रज्ञा के पिता ने लल्लूराम डाॅट काम से बातचीत में कहा, घर में डबल धमाका हुआ है. बेटी टॉप की है और बेटा प्रखर नायक का 20वां रैंक है. मां ज्योति नायक ने कहा, हमने तो स्वतंत्र छोड़ दिया था, जो करना है वह करो. अलग से इनको कैमरा भी दे दिए थे. इनका खाने पीने का पूरा ध्यान रखती थी. आज खुशी से मन झूम रहा है.
The post CG PSC 2021 में रायपुर की बेटी ने किया टाॅप, 20वें रैंक पर भाई : प्रज्ञा ने कहा – दूसरे प्रयास में मेहनत रंग लाई, रोज 8-10 घंटे करती थी पढ़ाई, खुद बनाती थी नोट्स appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.