Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG School- कई स्कूलों के शिक्षक नदारद,BEO ने तनख्वाह काटने दिए निर्देश

CG School/ बिलासपुर । जिले के मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक विकासखंड शिक्षा के साथ आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस्पेंक्शन के दौरान कई स्कूलों में ताला लगा था तो कई स्कूल के शिक्षक नदारत मिले। जब खंड शिक्षा अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली तो पता चला कि ज्यादातर दिन ऐसा ही माजरा रहता है।

मंगलवार को मस्तूरी विकासखंड के बी आई ओ अश्वनी भारद्वाज और abeo कौशिक और सहयोगी के साथ प्राथमिक शाला गोपियापारा मस्तूरी ,प्राथमिक शाला किसान परसदा ,प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला रलिया के औचक निरीक्षण पर 1:30 बजे निकले थे ।

जहां प्राथमिक शाला गोपियापारा मस्तूरी में कुल दर्ज 107 में 40 बच्चे उपस्थित थे तो वहीं पदस्थ शिक्षक तीन में दो उपस्थित और एक शिक्षक अवकाश पर थे। मध्यान भोजन में चावल और दाल ही पकाए गए थे ।सब्जी, अचार और पापड़ नहीं था। शाला की प्रधान पाठिका और समूह जीवन ज्योति महिला स्व सहायता समूह को नोटिस जारी किया गया है।

प्राथमिक शाला किसान परसदा बंद मिला। पूर्व में भी निरीक्षण के दौरान यह स्कूल बंद मिला था। पदस्थ शिक्षक संख्या 7 में से सभी किरण एक्का,प्रधान पाठक अमृतलाल पाली,अमर ज्योति खांडे ,रुद्र प्रताप सिंह,अनुरंजन कुजूर, बृजेश मंडलोई और वेरोनिका तिग्गा को नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।

वहीं प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला भिलाई के प्रधान पाठक सुनील बड़ा नदारत मिले।आशा बांधडे अनुपस्थित पाई गई। कनिष्ठ प्राथमिक शाला रलिया सभी शिक्षक उपस्थित मिले।

पूर्व माध्यमिक शाला रलिया में पदस्थ रमेश कुमार ताम्रकार संकुल शैक्षिक समन्वयक लगातार बीते चार दिनों से अनुपस्थित है। संकुल शैक्षिक समन्वयक मटिया के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला टिकरापारा कर सरसेनी अवलोकन किया गया जिसमें दादूराम केवट सहायक शिक्षक एलबी और किशोर कुजूर प्रधान पाठक अनुपस्थित पाए गए दोनों का एक दिन का वेतन काटने का नोटिस जारी किया गया है।

योगेश कुमार कौशिक सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला जयरामनगर का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी शिक्षक ऊपस्थित थे और शाला का संचालन सफलतापूर्वक करते पाया गया।

The post CG School- कई स्कूलों के शिक्षक नदारद,BEO ने तनख्वाह काटने दिए निर्देश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-school-teachers-of-many-schools-have-given-instructions-to-deduct-salary/