CG School/रायगढ़/ प्रा.शाला कोरिया दादर में आज डीपापारा टारपाली के सभी शालेय परिवार एवं छात्र-छात्राओं का साझा ट्यूनिंग कार्यक्रम हुआ।
CG School/सर्वप्रथम शाला परिसर के मुख्य द्वार पर शाला के सभी बच्चे एक दूसरे से हाथ मिलाकर डीपापारा टारपाली के बच्चों को शाला में प्रवेश कराया गया।
इसके उपरान्त सभी छात्र-छात्रायें कक्षानुसार बैठकर अध्ययन-अध्यापन एवं अन्य गतिविधियों में शामिल हुये। सभी मेहमान बच्चे एवं शालेय परिवार अपनी शाला की ओर सह कुशल रवाना हुए।
इस अवसर में डॉ.अशोक पटेल संतोष गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा राजेश्वरी गुप्ता, श्रीमती मन कुंवर दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह की बुधयारिन एवं कोरिया दादर के प्रधान पाठक सुशील गुप्ता, श्रीमती निधी राय गीता सुखदेवें, गायत्री सिदार द्वारा प्रमुख द्वार में डीपापारा टारपाली शाला के प्रधान पाठक राकेश ओहदार, छत्रपाल शर्मा एवं विशेष अतिथि स्वामी आत्मानंद शाला के व्याख्याता श्री सत्यपाल विश्वास एवं शैक्षिक समन्वयक राजेश शर्मा उपस्थित रहे।