CG School Education/बलरामपुर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि शिक्षकों का हेल्थ एण्ड वेलनेश एम्बेंसेडर के रूप में उड़ान कोचिंग सेंटर रामानुजगंज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण का समापन 28 फरवरी 2024 को समाप्त किया गया।
CG School Education/प्रशिक्षण में शिक्षकों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की सभी जानकारियां प्रदान की गई। जिसमें बच्चों का मानसिक, शारीरिक विकास, जेंडर समानता, स्वास्थ्य जीवन शैली, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया से सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 11 माड्यूलर विषय पर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गयी।
CG School Education/उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा रूचि लेते हुए प्रशिक्षण अवधि के समापन तक पूर्ण रूप से भाग लिया गया। साथ ही समस्त प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचंद बैनर्जी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा एवं शिक्षा विभाग से सहायक संचालक आशा रानी टोप्पो एवं बंधेश सिंह का प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।