दुर्ग।पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है. दुर्ग जिले में चार थाने के प्रभारी बदले गए हैं. दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने थाना प्रभारियों की सूची जारी की है.सूची में चार थाना प्रभारियों के नाम है. उतई थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय को छावनी थाने का जिम्मा दिया गया है. उतई में नवी मोनिका पांडेय की जगह मनोज प्रजापति टीआई होंगे. वहीं सब इंस्पेक्टर राधेश्याम जुरी को पाटन थाने से जामगांव आर थाने का प्रभारी बनाया गया है. ऐनू कुमार देवांगन को जामगांव आर से थाना प्रभारी रानीतराई बनाया गया है. छत्तीसगढ़ ट्रांसफर न्यूज़ अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें।
The post CG Transfer : पुलिस विभाग में फेरबदल,थाना प्रभारी इधर से उधर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.