रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। आज सुबह से राजधानी में बारिश हो रही है। वही कई जिलों बादल छाए हुए है। बिलासपुर में गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। जबकि तेज हवाएं भी चल रही है। लोगों को एक बार फिर बढ़ती गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 20 मार्च तक मौसम ऐसी बना रहेगा। बदले मौसम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रहे हैं और ओला वृष्टि भी हुई है। शनिवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी केर साथ बारिश हो रहे हैं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर