रायपुर. छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं का दौर जारी है. कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंडी से लोग परेशान हैं तो कहीं शीतलहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा. लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली है. अगले कुछ दिनों में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान दंतेवाड़ा में 31.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बलरामपुर एक बार फिर सबसे ठंडा रहा, यहां 5.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं धुंध की स्थिति बनी रहेगी.
राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. रायपुर समेत मध्य क्षेत्र में औसत तापमान 13 से 14 डिग्री रहने की संभावना है.