रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में आज 1413 सैम्पलों की जांच हुई है. 135 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 16 अप्रैल 2023 की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.55 प्रतिशत है.
प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है. प्रदेश में 18 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश में आज 16 अप्रैल को 18 जिला में 135 मरीज पाए गए हैं. जहां बिलासपुर में सबसे अधिक 23 मरीज मिले हैं. इसके अलावा कोंडागांव में 19, दुर्ग में 20, सरगुजा में 12, रायगढ़ में 12 और रायपुर में 11 मरीज मिले. वहीं बाकी जिलों में 10 से भी कम मरीज मिले हैं.
The post CG में कोरोना बना कालः प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा CORONA, 1 मरीज ने तोड़ा दम, जानिए किस जिले में मिले कितने मरीज… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.