रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर प्रदेश में पहली बार मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया जा रहा है. 125 मेधावी विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर से आनंदमयी यात्रा कराया जा रहा. 7 सीटर हेलीकॉप्टर में एक बार में 7 विद्यार्थी सैर कर रहे हैं.
इस यात्रा में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा के टॉपर छात्र शामिल हैं. स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पुलिस ग्राउंड में प्रतिभा सम्मान समारोह वर्ष-2022 का आयोजन किया जा रहा है.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला एवं सचिव भारतीदासन हेलीपैड पहुंचकर मेधावी छात्रों से मुलाकात की. सभी ने मेधावी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
देखें वीडियो –
इसे भी पढ़ें – आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा का महाआंदोलन आज, तीन संभागों में करेंगे चक्काजाम
The post CG में मेधावी छात्रों की हेलीकॉप्टर यात्रा : CM बघेल की पहल पर 125 मेधावी विद्यार्थियों को कराया जा रहा हेलीकॉप्टर यात्रा, देखें वीडियो… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.