CGPSC: रायपुर। बिलासपुर के आदिवासी नेता संत कुमार नेताम को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) का सदस्य मनोनीत किया गया है। इस संबंध में राजपत्र में भी सूचना प्रकाशित की गई है।
संत कुमार नेताम बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 उसलापुर सकरी के निवासी हैं। इंजीनियरिंग की डिग्री धारी संत कुमार नेताम आदिवासी समाज के हितों के लिए लंबे समय से सक्रिय रहे हैं।
उन्होंने आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के लिए भी कार्य किया। संत कुमार नेताम पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में याचिकाकर्ता भी रहे हैं। इस दौरान वे काफी चर्चा में रहे।
इस मुद्दे पर वे लगातार सक्रिय भी रहे। संत कुमार नेताम ऐसे इंजीनियर हैं, जिनके सहपाठी सरकारी विभागों में चीफ इंजीनियर तक की पद पर पहुंचे। लेकिन संत कुमार नेताम अपने समाज के लिए लगातार सक्रिय रहे। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई दिग्गज आदिवासी नेताओं के साथ उनके सीधे संपर्क रहे। एक सहज, सरल ,मिलनसार और सादगी के साथ जिंदगी बिताने की वजह से भी वे लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। लोक सेवा सदस्य के रूप में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
बता दे कि बुधवार को ही राज्य सरकार ने लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति भी कर दी है। डॉ प्रवीण वर्मा को पीएससी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस बाबत राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है। डॉ वर्मा अभी पीएससी के सदस्य हैं।
The post CGPSC: संत कुमार नेताम बने पीएससी मेंबर, लंबे संघर्ष के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.