Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Chaitra Month 2024 Festivals: चैत्र मास में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार और उनकी तारीख

Chaitra Month 2024 Festivals: हिंदू धर्म में चैत्र का महीना बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह साल का पहला महीना होता है. फाल्गुन का महीना होली के साथ समाप्त होने के बाद चैत्र मास 26 मार्च 2024 से शुरू होने जा रहा है. चैत्र मास को लेकर मान्यता है कि इस महीने में ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, इसलिए इस मास से हिंदू नववर्ष मनाया जाता है और इसे साल का महीना मानने के पीछे का भी यही कारण है.

Chaitra Month 2024 Festivals/चैत्र महीने को धार्मिक दृष्टि से बेहद बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि जो लोग इस महीने दान-पुण्य करते हैं, उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसी के साथ इस महीने में सूर्य मेष राशि में उच्च स्थान पर गोचर करेंगे जिसे ज्योतिष के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है.

इस माह में सूर्य भगवान, मां दुर्गा और लक्ष्मी-नारायण भगवान की पूजा-वंदना करने का सर्वाधिक महत्व बताया गया है. इस माह में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, रंग पंचमी, कामदा एकादशी व्रत, पापमोचिनी एकादशी समेत कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ते हैं. इन त्योहारों की डेट कब-कब है आइए जानें.Chaitra Month 2024 Festivals

चैत्र मास 2024 व्रत-त्योहार (Chaitra Month 2024 Vrat Tyohar)

26 मार्च 2024 मंगलवार- चैत्र मास प्रारंभ

27 मार्च 2024 बुधवार- भाई दूज

28 मार्च 2024 गुरुवार- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी

26 मार्च 2024 मंगलवार- चैत्र मास प्रारंभ

30 मार्च 2024 शनिवार- रंग पंचमी

31 मार्च 2024 सोमवार- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी

5 अप्रैल 2024 शुक्रवार- पापमोचिनी एकादशी

6 अप्रैल 2024 शनिवार- शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत

7 अप्रैल 2024 रविवार- मासिक शिवरात्रि

8 अप्रैल 2024 सोमवार- चैत्र अमावस्या, सूर्य ग्रहण

9 अप्रैल 2024 मंगलवार- चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, झूलेलाल जंयती, हिंदू नववर्ष प्रारंभ

11 अप्रैल 2024 गुरुवार- मत्स्य जंयती, गौरी पूजा

12 अप्रैल 2024 शुक्रवार- लक्ष्मी पंचमी

14 अप्रैल 2024 रविवार- यमुना छठ

16 अप्रैल 2024 मंगलवार- महातारा जंयती, मासिक दुर्गाष्टमी

17 अप्रैल 2024 बुधवार- राम नवमी, स्वामीनारायण

19 अप्रैल 2024 शुक्रवार- कामदा एकादशी

20 अप्रैल 2024 शनिवार- त्रिशूर पूरम, वामन द्वादशी

21 अप्रैल 2024 रविवार- महावीर स्वामी जयंती, प्रदोष व्रत

23 अप्रैल 2024 मंगलवार- हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत

चैत्र नवरात्रि 2024 (Chaitra Navaratri 2024 Date)

एक साल में 4 बार नवरात्रि पड़ती हैं, जिसमें से चैत्र माह की नवरात्रि बेहद खास होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र मास की नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक जो भी भक्त पूजा और व्रत नियमित रूप से करता है, देवी मां उसकी हर मनोकामना को पूरी कर उसके जीवन के हर दुख को दूर कर देती हैं. इस बार चैत्र नवरात्रि हिंदू पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 पर समाप्त होगी.

पापमोचिनी एकादशी 2024 (Papmochini Ekadashi 2024)

हिंदू धर्म में सभी व्रतों में सबसे बड़ा व्रत एकादशी का होता है. यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-व्रत करने से जीवन में खुशहाली आती है. इस एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. हर साल यह चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन पड़ती है. चैत्र मास में पड़ने वाली पहली एकदाशी पापमोचिनी का व्रत इस बार 5 अप्रैल 2024 को रखा जाएगा. इस एकादशी पर व्रत रखने से व्यक्ति के समस्त पाप मिट जाते हैं.Chaitra Month 2024 Festivals

रामनवमी 2024 (Ram Navami 2024)

हर साल रामनवमी का पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. वाल्मिकी रामायण के अनुसार, इसी तिथि पर ही भगवान राम ने अयोध्या धाम में जन्म लिया था. इस बार रामनवमी 17 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन लोग भगवान राम की स्तुति करते हैं और उनकी चौपाइयां गाते हैं. यह दिन प्रभु राम की कृपा पाने के लिए सबसे श्रेष्ठ माना जाता है.

https://www.cgwall.com/chaitra-month-2024-festivals-major-fast-festivals-coming-in-chaitra-month-and-their-dates/