Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Cheapest EV Indian Market- 500 km तक रेंज में सस्ती ईवी

Cheapest EV Indian Market/देश में बढ़ती महंगाई से लोगों की कमर टूट रही है। हाल के सालों में बढ़ी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतें तो लोगों की पॉकेट खाली कर रही है। ऐसे में अगर आप भी अपने ऑफिस और बिज़नेस जैसे कामों के लिए सस्ते कीमत में कोई ईवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं/

तो यहां पर भारतीय बाजार में मौजूद कुछ ऐसी ईवी की डीटेल्स लाए हैं जो कंपनी के दावों के अनुसार फुल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

Hyundai Kona Electric रेंज 452 किम
मार्केट में दुसरे नंबर की कार कंपनी Hyundai की एकलौती ईवी Kona Electric  है, कंपनी इस ईवी में 39.2kWh की बैटरी दी है। यह बैटरी करीब 6 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 452 किमी तक की रेंज दे सकती है। वही Hyundai Kona Electric इस कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 24 लाख रुपये है।Cheapest EV Indian Market

Tata Nexon EV रेंज 452 किमी
देशी कंपनी टाटा मोटर्स ग्राहकों का खास ख्याल रख रही है, जिससे कंपनी के पास में ग्राहकों के लिए सस्ते कीमत में ईवी मौजूद है, आप टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की कार खरीद सकते हैं। टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) एक्स शोरूम कीमत करीब 15 लाख रुपये है।Cheapest EV Indian Market

कंपनी ने इस ईवी में 141 HP की पावर बैटरी लगाई है, 250 NM का टॉर्क जनरेट करती है। एक बार चार्ज होने के बाद यह कार 312 किमी तक दौड़ सकती है।

Tata Tiago EV रेंज 315km
टाटा के पास में ईवी का जखीरा है, जिससे ग्राहकों के लिए सस्ते कीमत में टियागो ईवी (Tata Tiago EV) भी एक खास ऑप्सन है कंपनी इसे दो बैटरी पैक में सेल कर रही है।इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। ग्राहक कार को 21 हजार रुपये देकर भी बुक करवा सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर 250 किमी से लेकर 315km तक की रेंज मिल जाती है, वही इस कार में होम चार्जिंग के साथ-साथ डीसी फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है।Cheapest EV Indian Market

Mahindra XUV400 375 किमी
अगली कार देशी कंपनी महिंद्रा की है, कंपनी इस एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) में 34.5kWh बैटरी पैक दिया है, जो 310Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार ग्राहकों को 15.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल सकती है। इसे भी  आप इसे 21 हजार रुपये देकर अपने लिए बुक करवा सकते हैं।

वही फुल चार्ज करने में इस कार करीब 375 किमी तक की दूरी तय कर सकती है,  जबकि दूसरी बैटरी के साथ 456 किमी दूरी तक जा सकती है।Cheapest EV Indian Market

The post Cheapest EV Indian Market- 500 km तक रेंज में सस्ती ईवी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cheapest-ev-indian-market-cheapest-ev-with-range-up-to-500-km/