Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Chhattisgarh: नक्सलियों की चेतावनी, सरपंच-सचिव दलाल बनकर काम न करें

छत्तीसगढ़ में नक्सली फिर से एक्टिव हो गए हैं। इसबार नक्सलियों ने कई जगह पोस्टर और बैनर लगाकर सरपंच और सचिव को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अपनी गलती जनता के सामने आकर माने नहीं तो मौत की सजा मिलेगी।

विकास खंड ओरछा के सप्ताहिक बाजार में नक्सलियां ने पर्चे फेंक और पोस्टर लगाकर छोटे डोंगर के सरपंच हरिमाझी सहित दो अन्य लोगों को चेतावनी दी है। नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन ने पर्चे लगाकर कहा है कि सरपंच-सचिव सरकार और प्रशासन का दलाल बनकर काम न करें। अपनी गलती को जनता के सामने आकर स्वीकार करें। नहीं तो मौत की सजा मिलेगी।

जिला मुख्यालय से 12 किलो मीटर दूर भाकपा माओवादी ने बैनर पोस्टर चस्पा किया है। ग्राम बोरंड में सोलर वाटर टैंक में भी बैनर लगाया है। कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। नक्सलियों ने सरपंच सचिव और टार्गेट लोगों को सादा जीवन जीने की चेतावनी दी। नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के समदू के हवाले से बैनर चस्पा किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है।

नारायणपुर जिले के थाना ओरछा खास बाजार स्थल में माओवादियों द्वारा पोस्टर लगाया गया। जिसमें माओवादियों द्वारा आमदई खदान, शासन, पुलिस प्रशासन के लिए दलाल का काम कर रहे वैद्यराज हेमचंद मांझी, कोमल मांझी, हरि मांझी को चेतावनी जारी की गई। आमदई खदान में लगाये गये ट्रक मालिकों को भी चेतावनी जारी की गई। इसके साथ ही जिला नारायणपुर के थाना कुकड़ाझोर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़े जम्हरी एवं बोरंड (थाना कुकड़ाझोर से 04-05 किमी दक्षिण पूर्व दिशा) के मध्य कोटेनार तिराहा स्थित मुर्गा बाजार में नेलनार एरिया कमेटी के माओवादियों द्वारा बैनर लगाया गया। जिसमें सरपंचों, सचिवों को शासन, प्रशासन और पुलिस के दलाल बन कर काम नहीं करने चेतावनी दी गई।

The post Chhattisgarh: नक्सलियों की चेतावनी, सरपंच-सचिव दलाल बनकर काम न करें appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=79167